मनचले हो जाए सावधान ! सबक सिखाने आ रही है तेजतर्रार महिला टीम |

मनचले हो जाए सावधान ! सबक सिखाने आ रही है तेजतर्रार महिला टीम

Be careful, beautiful and talented women police team is coming to take care of human beings

Pink Patroling

Pink Patroling : सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए रायपुर पुलिस की पहल

Be careful, beautiful and talented women police team is coming to take care of human beings

रायपुर/नवप्रदेश। Pink Patroling : मनचले अब सावधान हो जाए, क्योंकि मजनुओं की खातिरदारी करने प्रतिभाशाली खूबसूरत महिला पुलिस टीम आ गई है। जी हां, यह टीम शहर की हर गली और मोहल्ले में जाकर युवतियों को बदमाशों से निपटने के गुर सिखाएगी।

दरअसल, आए दिन महिलाएं, लड़कियां व बच्चियां किसी न किसी तरह से प्रताड़ित हो रही है, जो खबरों की सुर्खियां बनती है। इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग भी काफी सक्रिय है, लेकिन कई बार जहां जरूरत होती है वहां नहीं पहुंच पाते। अब इसे रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने गुरुवार को ‘पिंक गश्त 2021’ नाम से अभियान शुरू किया है। रायपुर पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।

152 महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी की गूंज

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची डॉ. नायक ने पुलिस द्वारा वाट्सएप नंबर 9479190167 को जारी किया। इस दौरान डॉ. नायक ने आयोग का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने कहा कि जब वह आयोग में जनसुनवाई करती हैं तो वहां सिर्फ दो पुलिस अधिकारी मौजूद होते हैं। उनकी उपस्थिति में जनसुनवाई बहुत सुगम हो जाती है। डॉ. नायक ने कहा अगर मात्र दो पुलिस की उपस्थिति से काम बेहतर हो जाता है, तो कल्पना कीजिए जब 152 महिला पुलिसकर्मियों की टीम शहर में घूमेगी तो विमेन पॉवर का डर मनचलों के लिए काफी होगा।

Be careful, beautiful and talented women police team is coming to take care of human beings

इस दौरान डॉ. नायक ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को सुझाव देते हुए कहा कि इस टीम का हिस्सा उन युवा लड़कियों को भी बनाएं जिसमें थोड़ा बहुत हिम्मत हो। इससे काम बहुत आसान हो सकता है। एसपी ने उनके सुझाव को मान लिया और आने वाले समय में इसे लागू करने का आश्वासन दिया। पिंक गश्त (Pink Patroling) को लीड कर रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और उनके अधिनस्त करीब 152 से अधिक महिला पुलिसकर्मी है। ये महिला पुलिसकर्मी रायपुर शहर के प्रत्येक मोहल्लों, स्कूल, गल्र्स हॉस्टल, बस स्टैंड सहित ऐसी जगह पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे, जहां अमूमन लड़कियों से छेडख़ानी हो सकती है।

पिंक गश्त का उद्देश्य

पिंक गश्त का उद्देश्य महिला पुलिस के माध्यम से रायपुर की महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से संपर्क करने प्रेरित करना, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताना, हेल्पलाइन नंबर प्रचारित करना है। पिंक गश्त (Pink Patroling) में कुल 15 टीमें है, जिसमें रायपुर पुलिस की 152 महिला पुलिस शामिल है। जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी।

Be careful, beautiful and talented women police team is coming to take care of human beings

प्रत्येक माह देंगी सेप्टी टिप्स

रायपुर पुलिस की महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी प्रत्येक माह अवेयरनेस कार्यक्रम चलाएगा। हर महीने दो से तीन दिनों तक महिला पुलिस की टीम मार्केट एरिया, शॉपिंग मॉल्ज, गल्र्स हॉस्टल, गल्र्स कॉलेज जैसे जगहों पर जाकर महिलाओं व लड़कियों से मिलेगी। उनसे रूबरू बात करेगी। अगर उनकी कोई प्रॉब्लम होगी तो उसे सुनेगी तथा उसे सॉल्व करेगी। महिलाओं, लड़कियों एवं बच्चियों को अपराधों से बचाव की जानकारी के साथ ही सेफ्टी टिप्स देगी। किसी महिला के साथ कुछ घटना होने पर या होने की आशंका पर पुलिस से बेहिचक संपर्क करने प्रेरित करने के लिए प्रेरित करेगी, साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर्स एवं व्हाट्सएप नंबर शेयर करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *