Be Careful : सतर्क रहें…! 19 वर्षीय छात्रा की डेंगू से मौत, वायरस ने कर दिया था ब्रेन डेड
रोहतक/नवप्रदेश। Be Careful : डेंगू का प्रकोप दिमाग पर हावी होने लगा है। डेंगू की वजह से नेकीराम कॉलेज की बीकॉम प्रथम की छात्रा की मौत हो गई। डेंगू की वजह से जिले में दूसरी मौत हुई है। शहर के पावर हाउस चौक स्थित एक पीजी में रहने वाली छात्रा को 25 नवंबर को बुखार आया था।
बाद में पानीपत के एक अस्पताल से गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से किसी की मौत होने से इन्कार किया है। इधर, मंगलवार को डेंगू के सात नए केस मिले। इसके साथ ही जिले में डेंगू का आंकड़ा 242 पहुंच गया है।
पानीपत के बाल जाटान की 19 वर्षीय मेघना शर्मा (Be Careful) रोहतक के पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। प्रथम वर्ष की यह छात्रा पावर हाउस चौक इलाके में ही एक पीजी में रहती थी। छात्रा को 25 नवंबर को बुखार हुआ था। इसके बाद दवा लेकर वह अपने घर चली गई।
वहां बुखार तेज होने पर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मरीज की हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके चलते परिजन उसे दिल्ली ले गए। यहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि डेंगू का वायरस छात्रा के दिमाग में प्रवेश कर गया था, जिसने उसका ब्रेन डेड कर दिया था। छात्रा के पिता सतीश कुमार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं। परिवार की यह छोटी बेटी सबकी दुलारी थी। यह बड़ी बहन व छोटे भाई को अकेला छोड़ गई।
जिले में 242 पहुंचा डेंगू का आंकड़ा
डेंगू केस लगातार मिल रहे हैं। जिले में मंगलवार को सात केस मिले। इसके साथ जिले में डेंगू का आंकड़ा 242 पहुंच गया है। इसमें पांच केस शहरी इलाके से व दो केस ग्रामीण इलाके से हैं। ग्रामीण इलाके में लाहली व महम और शहरी इलाके में ओमैक्स सिटी, उत्तम विहार, श्रीनगर कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फतेहपुरी कॉलोनी शामिल है।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के आदेश अनुसार व उप सिविल सर्जन मलेरिया डॉ. मंजू मेहरा के निर्देशन में लगातार जिले मे एंटी लार्वा एक्विटी करवाई जा रही है।
पिछले महीने एएसआई के बेटे की हो चुकी है मौत
डेंगू जानलेवा साबित होने लगा है। पिछले महीने भी यह एक जिंदगी लील चुका है। एएसआई के बेटे को डेंगू होने पर दिल्ली एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। बाद में स्वास्थ्य विभाग ने केस की पुष्टि की।
लार्वा मिलने पर 9 को थमाया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू को लेकर (Be Careful) जागरूकता अभियान चलाए हुए है। इसके तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को मच्छरजनित रोगों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही जल स्त्रोत भी जांचे जा रहे हैं। मंगलवार को टीमों के जांच अभियान में नौ जगह डेंगू का लार्वा मिला। संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही 72 घंटे में दोबारा लार्वा मिलने पर चालान किए जाने की भी चेतावनी दी है। विभाग की ओर से अब तक 5876 लोगों को नोटिस किए जा चुके हैं।
ये बरतें सावधानी
- अपने आसपास पानी जमा न रहने दें।
- पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहें।
- गड्ढों में जमा पानी में काला तेल डालें।
- कूलर खाली कर सुखाकर रखें।
- फूलों के पॉट, पक्षियों के बर्तन साफ रखें।