Bathukamma Dance : पारंपरिक 'बथुकम्मा नृत्य' पर जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वायरल वीडियो

Bathukamma Dance : पारंपरिक ‘बथुकम्मा नृत्य’ पर जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वायरल वीडियो

Bathukamma Dance,

तेलंगाना, नवप्रदेश। कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा का आज 53वां दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के गोलापल्ली से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत (Bathukamma Dance) की।

इस दौरान राहुल गांधी स्थानीय लोगों के साथ  पारंपरिक ‘बथुकम्मा नृत्य’ करते नजर आए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”हमारे आदिवासी हमारी कालातीत संस्कृतियों और विविधता के भंडार हैं।

कोम्मू कोया आदिवासी नर्तकियों के साथ मैचिंग स्टेप्स का आनंद लिया। उनकी कला उनके मूल्यों को व्यक्त करती है, जिनसे हमें सीखना और संरक्षित करना (Bathukamma Dance) चाहिए।”

गोलापल्ली में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दौड़ भी लगाई। इस दौरान प्रदेश के कई सीनियर नेताओं ने भी उनका साथ दिया। इससे पहले शनिवार को उन्होंने तेलंगाना के महबूबनगर शहर के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत (Bathukamma Dance) की थी।

बता दें, बीते रविवार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर ब्रेक लग गया था। राहुल गांधी को कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ताजपोशी के लिए दिल्ली जाना पड़ा था, जिसके कारण तीन दिन तक यात्रा रुकी रही। 27 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *