Bastar Job : बस्तर जिले के स्थानीय निवासियों को सुनहरा मौका, सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य की होगी भर्ती

Bastar Job : बस्तर जिले के स्थानीय निवासियों को सुनहरा मौका, सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य की होगी भर्ती

Bastar Job: Golden opportunity for the local residents of Bastar district, Assistant Grade-03 and Class IV will be recruited

Bastar Job

बस्तर/नवप्रदेश। Bastar Job : विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, जगदलपुर बस्तर संभाग के अन्तर्गत बस्तर जिले के स्थानीय निवासियों से जिले के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) के सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के रिक्त पदों की भर्ती किया जाना है।

रिक्त पदों का विवरण

राजस्व विभाग कोषालय, भू-अमिलेख शाखा, जिला कार्यालय जगदलपुर एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग में रिक्त पद सहायक ग्रेड-03, के 10 पद एवं राजस्व विभाग में भृत्य के 22 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु बस्तर जिले के ही पात्र व इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर दिनांक 01.11.2021 से आवेदन लिए जायेंगे।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

  1. परीक्षा की तिथि – 02.01.2022 दिन रविवार
  2. परीक्षा का समय केवल सहायक ग्रेड-03 हेतु- सुबह 11.45 से 2.00 बजे
  3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 01.11.2021
  4. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23.11.2021

परीक्षा/आवेदन शुल्क

तृतीय श्रेणी (सहायक ग्रेड-03) व चतुर्थ श्रेणी (मृत्य) हेतु पृथक-पृथक शुल्क जमा किया जाना होगा।

  • सामान्य वर्ग – 350/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 250/-
  • अनु.जाति/अनु.ज.जाति/दिव्यांगजन 200/-

इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र, नियम व शर्ते एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, जगदलपुर, बस्तर संभाग के वेबसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in/कार्यालय कलेक्टर, बस्तर के वेबसाईट bastar.gov.in एवं सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। आवेदक द्वारा दिनांक 01.11.2021 से ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे। पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से प्रेषित आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *