Bastar Highway Accident : बस्तर हाईवे पर कार और बोलेरो भिड़ीं…आग की लपटों में जिंदा झुलसे दो युवक…NH-63 पर मचा हड़कंप…

Bastar Highway Accident
Bastar Highway Accident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। किलेपाल के पास कार और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई और राख में बदल गई।
बोलेरो में सवार दो युवक गंभीर(Bastar Highway Accident) रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से समय रहते बाहर निकाल लिया गया। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल उनकी हालत पर डॉक्टर्स की निगरानी जारी है।
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि कार सवार युवक गीदम से कोडेनार की ओर जा रहे थे। वे रास्ते में एक ढाबे पर भोजन करने रुकने वाले थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो से उनकी कार टकरा(Bastar Highway Accident) गई। जोरदार धमाके के बाद कार धुएं और आग की लपटों से भर गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई नजदीक तक नहीं जा सका। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और फोर्स(Bastar Highway Accident) मौके पर पहुंची।
जगदलपुर ASP महेश्वर नाग ने पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों युवक गीदम क्षेत्र से थे। बोलेरो सवार घायलों से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।