बस्तर से पहली उड़ान में 30 ग्रामीण करेंगे हवाई सफर, पुलिस ने उठाया…
जगदलपुर/नवप्रदेश। बस्तर (bastar) एक बार फिर उड़ान भरने (Fly again) जा रहा है यह उड़ान जगदलपुर से रायपुर, हैदराबाद (Flight Jagdalpur to Raipur, Hyderabad) के लिए शुरू की गई है। हवाई यात्रा के पहले दिन 30 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। जिसमें 12 जगदलपुर नानगुर के ग्रामीण भी शामिल है। वही कुछ मंत्री व आमजन भी पहले दिन इस सुविधा का लाभ ले रहे है।
अलायंस में पहली बार यात्रा कर रही नानगुर की रहने वाली शांति नाग ने बताया कि वह घर की पहली बेटी है जो हवाई यात्रा का लाभ ले रही है । इस यात्रा को लेकर मन मे काफी उत्सुकता है । अच्छा लग रहा है कि हवाई जहाज में बैठने को मिल रहा है ।
घासीराम ने बताया कि अब तक जहाज को ऊपर से उड़ते देखा था आज बैठने का मौका मिल रहा है । हालांकि इस बात की कभी कल्पना भी नही की थी कि कभी इस जहाज में बैठ पाऊँगा ।
वही बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि नानगुर के जितने भी यात्री जा रहे है उन सभी का खर्च पुलिस विभाग की ओर निर्वहन किया जा रहा है। सभी ग्रामीणों ने इसके लिए बस्तर पुलिस विभाग को धन्यवाद किया है।