लागतार 5 घटे चली पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली की मौत

लागतार 5 घटे चली पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली की मौत

Bastar Division, Kondagaon District, Naxalites and DRG, Fierce encounter,

naxli

भारी मात्रा में नक्सल समाग्री बरामद

कोंडागांव/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग (Bastar Division) के कोंडागांव जिले (Kondagaon District) के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम होनहेड के कुपगोंदी के जंगलों में सोमवार की शाम नक्सलियों और डीआरजी (Naxalites and DRG) के जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ (Fierce encounter) हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारा गया है, वहीं नक्सली की मौत होने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ खत्म होने के बाद कांकेर डीआरजी के जवानों के द्वारा घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें मारा गया नक्सली कमांडेंट बताया जा रहा है जिसका शव, एक 303 रायफल और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद कर कांकेर ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस को केशकाल के होनहेड के जंगलों में नक्सली गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद कोंडागांव और कांकेर डीआरजी के जवानों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

तभी शाम तकरीबन 5-6 बजे के बीच नक्सलियों द्वारा फ ायरिंग शुरू की गई जिसके बाद डीआरजी के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। धीरे-धीरे स्थिति गम्भीर होती गयी तथा गोलियों की आवाज़ से पूरा जंगल गूंजने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *