बस्तर के भानपुरी में जंगली कांदा खाने से बच्चे की मौत, दो बीमार
जगदलपुर/नवप्रदेश। बस्तर (bastar) जिले के भानपुरी इलाके में जंगली कांदा (jangali tuber) खाने से एक बच्चे की मौत (death) हो गयी और दो अन्य बीमार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्तर (bastar) जिले के तारागांव में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने बुधवार रात जंगली कांदा (jangali tuber) खा लिया, जिसके बाद तीन सदस्यों को उल्टी होने लगी।
तबीयत बिगड़ने पर तीनों को यहां महारानी अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान आठ वर्ष केे डिलेश्वरी नाम के बच्चे की मौत (death) हो गयी। वहीं चालीस वर्षीय सोमारी और अठारह वर्षीय अजय कुमार का इलाज महारानी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत में सुधार है। (छाया प्रतीकात्मक)।