42 दिन का इंतजार...बस्तर से फिर उड़ सकते हैं विमान

42 दिन का इंतजार…बस्तर से फिर उड़ सकते हैं विमान

bastar, again, air travel, air service, begin,

bastar air

बस्तर/नवप्रदेश। बस्तर (bastar) से लोग एक बार फिर (again) हवाई यात्रा (air travel) कर सकेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी की मानें तो 15 अक्टूबर से बस्तर से रुकी हुई हवाई (air service) सेवा शुरू (begin) हो सकती है। यानी आज से करीब 42 दिन बाद । दरअसल बस्तर के सांसद दीपक बैज के संसद में पूछ गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि दो कंपनियां एलायड एयरलाइन्स तथा टर्बो एविएशन ने अलग-अलग मार्ग पर अपने विमान उड़ाने सहमति दी है। और आगामी 15 अक्टूबर से बस्तर से रुकी हुई हवाई सेवा शुरू हो सकती है। बता दें कि हवाई सेवा के जरिए बस्तर को प्रदेश तथा देश से जोडऩे के लिए लोग लगातार दबाव बना रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *