Banner Dispute : बैनर विवाद में PCC ने जारी किया कड़ा आदेश…बैनर हटा लें वरना हटा दिया जाएगा |

Banner Dispute : बैनर विवाद में PCC ने जारी किया कड़ा आदेश…बैनर हटा लें वरना हटा दिया जाएगा

Banner Dispute: PCC issued a strict order in the banner dispute…remove the banner or else it will be removed

Banner Dispute

रायपुर/नवप्रदेश। Banner Dispute : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर में बैनर लगाने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा आदेश जारी किया है। आदेश की भाषा इतनी कठोर है कि उसमें यहां तक लिख दिया गया है, बैनर हटा लें वरना हटा दिया जाएगा।

कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए मंगलवार को मेजबान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की भूमिका तय कर दी गई। प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मिलकर 14 उप समितियों का गठन किया है। इसका अध्यक्ष मंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को बनाया गया है।

दरअसल, नवा रायपुर में बैनर लगाए गए हैं, उनमें से कुछ में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की फोटो नहीं है। इसको लेकर बवाल मचा हुआ है।

देखिए पीसीसी का आदेश..

PCC issues strict order in banner dispute...remove the banner or else it will be removed

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *