Bank of Baroda के GM गिरीश सी.डालाकोटी का बिलासपुर दौरा
रायपुर/नवप्रदेश। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के अंचल प्रमुख एवं जनरल मैनेजर गिरीश सी. डालाकोटी का बिलासपुर शहर में गुरुवार, 2 दिसंबर को आगमन हो रहा है। वे होटल ईस्ट पार्क, अग्रसेन चैक, बिलासपुर में शाम 7ः30 बजे ग्राहकों एवं चार्टर्ड एकाउन्टेंट की बैठक को सम्बोधित करेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), संभागीय कार्यालय बिलासपुर उनका हार्दिक अभिनंदन करता है। आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा, संभागीय कार्यालय बिलासपुर का व्यवसाय निरन्तर प्रगति पर है ।
बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ देना बैंक और विजया बैंक के विलय के बाद, बैंक ऑफ बड़ौदा देश में तीसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में उभरा है। वर्तमान में बैंक के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो राज्यों में 9 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और 469 शाखाएँ हैं। बिलासपुर क्षेत्र की 12 जिलों में 50 शाखाएं हैं।
अपने यात्रा के दौरान गिरीश सी. डालाकोटी सभी शाखा प्रबंधकों (Bank of Baroda) एवं शाखाओं के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उन्हें सरकारी कल्याण योजनाओं में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में बढोतरी करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।