Bangladeshi Woman Arrested Bhilai : भिलाई में नाम और पहचान छिपाकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला…एसटीएफ ने किया गिरफ्तार…

भिलाई, 15 मई| Bangladeshi Woman Arrested Bhilai : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध चल रही सघन कार्रवाई के तहत दुर्ग जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बांग्लादेशी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया है।
महिला की पहचान पन्ना बीबी के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे सुपेला क्षेत्र में रह रही थी।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सुपेला नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में एक संदिग्ध महिला छद्म नाम से रह रही (Bangladeshi Woman Arrested Bhilai)है। जांच में पता चला कि महिला ने बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के लगभग आठ वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था।
उसने पहचान छिपाने के लिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को एडिट कर फर्जी पहचान बनाई, और इन्हीं दस्तावेजों का उपयोग इलाज सहित अन्य सुविधाओं के लिए किया जा रहा था।
एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता 2023, विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1920 के तहत मामला दर्ज किया (Bangladeshi Woman Arrested Bhilai)है। यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ चल रही मुहिम का एक अहम हिस्सा है।