Raipur VIP Road में बैंड-बाजा-बारात बैन, यातायात पुलिस ने जारी किया यह आदेश...

Raipur VIP Road में बैंड-बाजा-बारात बैन, यातायात पुलिस ने जारी किया यह आदेश…

Band-baaja-baraat ban in Raipur VIP Road, traffic police issued this order...

Raipur VIP Road

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur VIP Road : रायपुर के वीआईपी रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए रायपुर पुलिस ने नया फरमान जारी किया है। शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वीआईपी रोड पर लगता है। इसके अलावा अगर किसी भी तरह की कोई यात्रा निकलती है तो भारी जाम लग जाता है। इससे ऐसा होता रहा कि है कि आने वाले मेहमानों के चार और दुपहिया वाहनों की लंबी पार्किंग से जाम लग जाता था इसे देखते हुए अब पुलिस नए सिरे से काम करने जा रही है।

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वीआईपी रोड में बारात को बैन कर दिया है। इसे लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट (Raipur VIP Road) के ऑफिसर्स ने इस सड़क पर संचालित तमाम रेस्टोरेंट, होटल और मैरिज हॉल के संचालकों की एक बैठक ली। इस बैठक में पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी सूरत में वीआईपी रोड पर बारात निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

यदि किसी मैरिज हॉल में शादी का कोई फंक्शन होता है तो पुलिस को 3 दिन पहले इसकी खबर देनी होगी। तेलीबांधा के होटल क्लार्क इन में ये बैठक खुद ट्रैफिक (Raipur VIP Road) डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने ली। सभी मैनेजर्स को ट्रैफिक व्यवस्था खराब न हो, इसे ध्यान में रखकर ही कोई इवेंट करने की हिदायत दी गई।

इन नियमों का करना होगा पालन

  • एक मैरिज हॉल या फॉर्म में 1 दिन में सिर्फ एक ही कार्यक्रम हो सकेगा।
  • फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था अलग से हो तभी आयोजन होगा।
  • वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग किसी भी सूरत में सड़क या सर्विस रोड पर नहीं की जा सकेगी।
  • मैरिज पैलेस के भीतर पार्किंग की व्यवस्था के लिए अलग से गार्ड तैनात किए जाएंगे।
  • कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गाडिय़ों के एंट्री और एग्जिट का अलग-अलग गेट होगा।
  • सड़क पर बारात नहीं निकाली जा सकेगी, मैरिज हॉल के अंदर ही सारे कार्यक्रम किए जाएंगे।
  • इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *