Balrampur School News : शिक्षिका ने 3 छात्राओं को डंडे से पीटा…एक के पैर में सूजन…डीईओ ने किया सस्पेंड…

Balrampur School News
Balrampur School News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका द्वारा तीन छात्राओं की डंडे से पिटाई (Teacher Assault) का मामला सामने आया है। घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। छात्राओं का केवल इतना कसूर था कि वे कक्षा के दौरान आपस में बातचीत कर रही थीं।
छात्रा के पैर में सूजन, अस्पताल में कराया गया इलाज
इस पिटाई से कक्षा 5वीं की 11 वर्षीय छात्रा मुनिका कोरवा, पिता कोइरा राम, के पैर में गंभीर सूजन आ गई। बच्ची दर्द से कराहते हुए रोने लगी तो हेडमास्टर ने तुरंत उसे अस्पताल(Balrampur School News) पहुँचाया, जहां उसका उपचार कराया गया। घटना राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाऊ स्थित धमधमियापारा प्राइमरी स्कूल की है।
शिक्षिका को किया गया निलंबित
सूचना मिलते ही बीईओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की और रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने सहायक शिक्षक एलबी ज्योति तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कक्षा में बातचीत करने पर गुस्साई शिक्षिका ने तीनों छात्राओं को रूल वाले डंडे से पीटा। इसी दौरान विशेष संरक्षित जनजाति की छात्रा मुनिका को सबसे ज्यादा चोट लगी।
बच्चों की सुरक्षा पर जोर
डीईओ ने कहा कि (Teacher Assault) किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता(Balrampur School News) है।
स्कूल प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई होगी और बच्चों को किसी भी तरह की हिंसा से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।