Balrampur Road Accident : बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 गंभीर

बलरामपुर, 15 मई| Balrampur Road Accident : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को एक तेज़ रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बलरामपुर के चकवा गांव के पास (Balrampur Road Accident)पहुंची, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह पिचक गया।
घायलों को तुरंत जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश (Balrampur Road Accident)दिए कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाए।