Balodabazar Placement Camp : बलौदाबाजार में रोजगार का सुनहरा मौका: 85 पदों के लिए 23 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप

Balodabazar Placement Camp : बलौदाबाजार में रोजगार का सुनहरा मौका: 85 पदों के लिए 23 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप

Balodabazar Placement Camp

Balodabazar Placement Camp

बलौदाबाजार के लाईवलीहुड कॉलेज में 23 जुलाई को निजी कंपनियों के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। युवा उम्मीदवार 85 पदों के लिए इंटरव्यू में शामिल होकर नौकरी पाने का सुनहरा मौका पा सकते हैं।

Balodabazar Placement Camp : जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के उददे्श्य से लाईवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में 23 जुलाई 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा प्राप्त 85 पदों के लिये प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी।

प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार(Balodabazar Placement Camp) द्वारा नर्स के 15 पद, डॉक्टर के 4 पद, सीटी स्केनर के 1, शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिग/जीएनएम/एएनएम, एमबीबीएस/अन्य एवं सीटी तकनीशियन एवं अनुभव 0 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 50 वर्ष, वेतन पदानुसार 10 हजार से 1 लाख रूपए तक देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।  अग्रवाल फ्यूल्स बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 1 पद, सुपरवाइजर के 05 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बीकॉम एवं अनुभव 0 से 2 वर्ष,  उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 7 हजार से 10 हजार रूपए पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।

स्काई आटोमोबाईल बलौदाबाजार द्वारा सेल्समेन के 3 पद, 12वीं, उम्र 18 से 35 वर्ष,  अनुभव 0 से 01 वर्ष एवं  वेतन 8000 से 16000 हजार पदानुसार, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार(Balodabazar Placement Camp), होगा।अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 20 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 8 पद, सेक्युरिटी  सुपरवाइजर के 4 पद, मार्केटिंग के 08 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, कारपेंटर के 14 पद, शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर एवं अनुभव 0-03 वर्ष, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 7 हजार से 20 हजार रूपए पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, होगा।

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय(Balodabazar Placement Camp) से या दूरभाष न. 07727299443 से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed