Balodabazar ESIC Dispensary : जिले को मिलेगी ईएसआई औषधालय की सौगात, भूमि आवंटन का आदेश जारी

Balodabazar ESIC Dispensary

Balodabazar ESIC Dispensary

बलौदाबाजार जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत औषधालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन का आदेश (Balodabazar ESIC Dispensary) जारी कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए आवश्यक शर्तों के साथ शासकीय भूमि श्रम विभाग को आवंटित की है।

जारी आदेश के अनुसार, तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम कोकड़ी स्थित शासकीय भूमि को कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय निर्माण हेतु प्रदान (Balodabazar ESIC Dispensary) किया गया है। यह भूमि खसरा नंबर 845/2/क की कुल 5.041 हेक्टेयर में से 0.129 हेक्टेयर रकबा है, जिसे छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 237(3) के तहत भू-उपयोग परिवर्तन करते हुए श्रम विभाग को निःशुल्क आवंटित किया गया है।

यह भूमि धारा 127 के अंतर्गत आवेदक सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, बलौदाबाजार को आवंटित की गई है। कलेक्टर ने प्रतिवेदक अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन से सहमति जताते हुए यह आदेश पारित किया है।

प्रशासन का मानना है कि औषधालय के निर्माण से कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जुड़े श्रमिकों और कर्मचारियों को जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध (Balodabazar ESIC Dispensary) हो सकेंगी। आगे की प्रक्रिया नियमानुसार संबंधित विभाग द्वारा पूर्ण की जाएगी।