दो पक्षों में समझौता के बाद मारपीट करना पड़ा महंगा, पहुंचे हवालात
नवप्रदेश संवाददाता
बलौदाबाजार। दिनांक 14 जून 2019 के शाम को प्रार्थी कमलेश सेवाय का छोटा भाई हेमलाल सेवाय पड़ोस में रहने वाला गंगा प्रसाद के लड़के को अपनी आपसी विवाद पर एक दो हाथ मारपीट किया था जिसकी लिखित आवेदन दिए थे दोनों पार्टी थाना आए थे। थाना आकर आपसी समझौता होकर वापस गांव चले गए थे। बाद में पूर्व रंजिश को लेकर गांव में जाकर पुन: विवाद कर आरोपीगढ़ दिनांक 15 जून 2019 के लगभग 6:00 बजे एक राय होकर देव प्रसाद संडे घनश्याम संडे नान्हू घतलहरें, राजेंद्र बंजारे प्रार्थी के घर के पास जाकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मना करने पर उसके परिवार के लोग को 01 हेमलाल सेवाय 02 भारती सेवाय, 03 दीपक सेवाय, सुकवारो बाई , 05 विष्णु सेवाय , 06 कमलेश सेवाय अन्य को लाठी डंडा से लेश होकर हत्या करने की नियत से घर में घुसकर सिर में तथा अन्य जगहों पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाए थे।
सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ गांव पहुंचकर बेहोशी की अवस्था में आहत लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उपचार कराया तथा प्रार्थी कमलेश सेवाय पिता विष्णु सेवाय 40 वर्ष साकिन बोहारडीह की रिपोर्ट पर थाना में दिनांक 15 जून 2019 के 23:03 बजे अपराध क्रमांक 2019 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 507 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक नीतू कमल के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी अनुविभागीय बलौदा बाजार के मार्गदर्शन में घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी 01. देव प्रसाद पिता कलीराम सांडे, 02 घनश्याम सांडे पिता रामखिलावन 21 वर्ष, 03 नान्हू घतलहरे पिता भोजराम 31 वर्ष, 04 राजेंद्र बंजारे पिता कृपाराम सांडे 37 वर्ष, 05 कृपाराम सन्डे पिता उदयराम 67 वर्ष, उत्तरा सांडे पिता कृपाराम 30 वर्ष, 07 कल्याण संडे पिता उदेराम 52 वर्ष, 08 रूपेशवर सांडे पिता कल्याण सांडे 19 वर्ष, साकिन बोहारडीह थाना गिदपूरी को दिनांक 6 जून 2019 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा। उक्त कार्य पर थाना प्रभारी गिद्धपूरी उप निरीक्षक किशोर सोनी सउनी देवनाथ जंघेल प्र. आर. 206, 05, आरक्षक 555, 625, 525, 534, 984, 778 का विषेश योगदान रहा।