32 पाव अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

32 पाव अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नवप्रदेश संवाददाता
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार राजेश जोशी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध गतिविधि में लिप्त असामाजिक तत्वों पर लगातार थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा कसडोल के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध प्र.आर. 969 सत्य कुमार पैकरा, 956 समीर शुक्ला तथा आरक्षक 316 पूरन पंकज, 191 पंकज शर्मा, 673 मुकेश साहू, 696 प्रमोद मांजरे के द्वारा मुखबिर की सूचना पर खरतोरा मोड़ के पास होटल के सामने लवन में शराब की बिक्री हेतु रखे परमेश्वर दास मानिकपुरी पिता कार्तिक दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 05 लवण के कब्जे से 10 पाव गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब एवं 22 पाव देसी प्लेन शराब कुल 5.760 लीटर किमती 2120 रुपए एवं नगदी 430 रु जुमला कीमती ?2550 मिलने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कसडोल के अप. क्रमांक 377 /19 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट दिनांक 14.05. 2019 को थाना कसडोल में अपराध कायम किया गया है। थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही लगातार किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *