Balod Village School Protest : शिक्षक की कमी से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला…पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ा रहे युवा

Balod Village School Protest : शिक्षक की कमी से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला…पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ा रहे युवा

Villagers angry with the lack of teachers locked the school

Balod Village School Protest

किशनपुरी के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की कमी पर आक्रोश, ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा

बालोद, 14 जुलाई। Balod Village School Protest : छत्तीसगढ़ के आदिवासी विकासखंड डौंडी के किशनपुरी गांव में शिक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी से परेशान पालकों ने स्कूल भवन में ताला जड़ दिया है। गांव के शिक्षित युवाओं ने बच्चों की पढ़ाई न रुके, इसके लिए स्कूल से बाहर पीपल के पेड़ के नीचे कक्षाएं शुरू कर दी हैं।

1 शिक्षक से कैसे चलेगा पूरा स्कूल?( Balod Village School Protest)

ग्रामीणों का साफ कहना है – पूरे प्राइमरी स्कूल में सिर्फ 1 शिक्षक है, जो कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को पढ़ा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। महीनों से आवेदन दिए जा रहे हैं, पर सुनवाई नहीं हो रही। ये कहना है पूर्व सरपंच जगनू राम भेड़िया का। आख़िरकार ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी और बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाने का बीड़ा खुद उठाया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, पर हल अभी अधूरा

तालाबंदी की जानकारी मिलते ही बीईओ रोहित सिन्हा, संकुल समन्वयक समेत शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों से स्कूल का ताला खोलने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जल्द शिक्षक की व्यवस्था की (Balod Village School Protest)जाएगी। फिलहाल, ग्रामीणों ने साफ कहा है – जब तक नया शिक्षक नहीं आता, तब तक यही चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *