Balod : घर बनाने लाई रेत में मिला नरकंकाल, मची सनसनी

Balod : घर बनाने लाई रेत में मिला नरकंकाल, मची सनसनी

Make home, Got in sand, Male Skeleton,

balod

-जांच में जुटी पुलिस

बालोद/नवप्रदेश। balod बालोद जिले के एक गांव में सनसनी फैली हुई है। यहां पंचायत भवन निर्माण के लिए रेत मंगाया जिसमे नरकंकाल पाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खैरतराई में पंचायत भवन निर्माण के लिए रेत लाया गया।

ग्राम पंचायत खैरतराई में पंचायत भवन निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए चारामा से रेत मंगाया गया। रात के वक्त रेत खाली करने के दौरान कंगाल को देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल बालोद (balod) थाना में दी गई। बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंच कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया।

कंकाल काफी दिन पुराना हैं

बालोद (balod) थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि रेत कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र से लाने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर नरकंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *