Balod Farmers Protest : बालोद में फूटा अन्नदाताओं का गुस्सा…खाद संकट पर किसानों ने किया चक्काजाम…थमा एनएच 930…

Balod Farmers Protest : बालोद में फूटा अन्नदाताओं का गुस्सा…खाद संकट पर किसानों ने किया चक्काजाम…थमा एनएच 930…

Balod Farmers Protest

Balod Farmers Protest

Balod Farmers Protest : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज किसान आक्रोश का ज्वालामुखी बनकर सड़क पर उतर आए। खाद की भीषण किल्लत से त्रस्त सैकड़ों किसानों ने ग्राम कुसुमकसा चौक के पास दल्लीराजहरा-राजनांदगांव राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-930) को पूरी तरह जाम कर दिया।

किसानों ने कहा– “बिना खाद के खेती कैसे होगी?”

बारिश के बाद बुवाई का समय शुरू हो चुका है, लेकिन खाद की अनुपलब्धता ने किसानों को असमंजस में डाल दिया है। वे बार-बार सहकारी समितियों और कृषि केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौट रहे हैं।

गुस्साए किसानों ने आज कुसुमकसा चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Balod Farmers Protest) किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि खाद नहीं मिली तो उत्पादन गिर जाएगा और किसानों की कमर टूट जाएगी।

घंटों जाम रहा हाईवे, यात्री हुए परेशान

एनएच 930 पर जाम के चलते सैकड़ों वाहन फंसे रहे। स्कूली वाहन, एंबुलेंस और व्यापारिक ट्रक भी प्रभावित हुए। किसानों की मांग थी कि तत्काल खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा आंदोलन(Balod Farmers Protest) उग्र होगा।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा, आश्वासन का दौर शुरू

चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान तत्काल समाधान की मांग पर अड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed