Balco G9 : G-9 प्रोजेक्ट पर तगड़ा झटका, भूमिपूजन के 15 दिन में ही निर्माण पर रोक

UDAN Scheme

UDAN Scheme

बालको के सेक्टर-6 में प्रस्तावित बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट G-9 (Balco G9) के निर्माण पर कोरबा डीएफओ ने रोक लगा दी है। लगभग पंद्रह दिन पहले श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसका भूमिपूजन किया था, लेकिन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की शिकायत के बाद मामला अचानक विवादों में आ गया।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि निर्माण की अनुमति प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हैं और कई जरूरी कानूनी प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। इसी शिकायत के बाद (बालको G-9 विवाद) डीएफओ प्रेमलता यादव ने 1 दिसंबर को आदेश जारी कर बालको प्रबंधन और निर्माण एजेंसी आलुवालिया कंपनी को कार्य तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

(Balco G9) क्या हैं आरोप

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि G-9 भवन निर्माण में राजस्व नियम, पर्यावरणीय कानून, वन संरक्षण अधिनियम, नगर नियोजन अधिनियम और लोक मार्ग अवरोधन से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।

उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। उनका आरोप है कि प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रखी गई और कई आवश्यक वैधानिक अनुमतियों को नजरअंदाज किया गया, जिससे पूरा मुद्दा (बालको G-9 विवाद) और गर्म हो गया है।

DFO ने बनाई जांच टीम

शिकायत के आधार पर डीएफओ ने एक जांच टीम गठित की है, जिसे सभी बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में साफ लिखा है कि जांच पूरी होने तक निर्माण पूरी तरह बंद रहेगा। प्रोजेक्ट पर रोक लगते ही जिले की राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है और प्रोजेक्ट की वैधता को लेकर नए सवाल उठने लगे हैं।