Balakrishna Nayantara Film : 7 साल बाद नयनतारा फिर करेंगी धमाका, साउथ के इस सुपरस्टार संग उनकी चौथी फिल्म; दो ब्लॉकबस्टर + एक हिट के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह

Balakrishna Nayantara Film

Balakrishna Nayantara Film

साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा एक बार फिर सुर्खियों (Balakrishna Nayantara Film) में हैं। 18 नवंबर को अपने 41वें जन्मदिन के मौके पर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने उनकी नई फिल्म NBK 111 से उनका पहला लुक रिलीज किया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। वीडियो में नयनतारा को भव्य और शाही अवतार में दिखाया गया, जिसके लिए फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बात—नयनतारा इस फिल्म में सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण (NBK) के साथ 7 साल बाद चौथी बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। दोनों की जोड़ी पहले भी तीन फिल्मों ()Balakrishna Nayantara Film में दिख चुकी है, जिनमें सिम्हा (2010) और जय सिम्हा (2018) ब्लॉकबस्टर रहीं, जबकि श्री राम राज्यम (2011) को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब दोनों की चौथी फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।

गोपीचंद ने लिखा—NBK 111 की दुनिया में स्वागत है “अकेली क्वीन”

गोपीचंद ने पोस्ट किया—

“ये आ रही हैं… NBK 111 की दुनिया में अकेली क्वीन नयनतारा गारू। हमारी कहानी में उनकी शक्ति और कृपा पाकर सम्मानित हूं।”

नयनतारा के फर्स्ट लुक में उन्हें एक युद्धभूमि (Balakrishna Nayantara Film) के बीच राजसी पोशाक में दिखाया गया है, जो दर्शकों को बड़े पैमाने की पीरियड फिल्म का संकेत देता है।

फिल्मी करियर में फिर आएगा बड़ा मोड़

गोपीचंद और बालकृष्ण 2023 की हिट फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी के बाद फिर साथ आ रहे हैं, ऐसे में NBK 111 को ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

नयनतारा का वर्कफ्रंट—बिग प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी

NBK 111 के अलावा नयनतारा के पास तमिल, तेलुगु और मलयालम में कई बड़ी फिल्में हैं—

मन शंकर वर प्रसाद गारू (चिरंजीवी के साथ)

मन्नानगट्टी सिंस 1960

मुकुथी अम्मान 2

हाय

रक्कई

पैट्रियट (मलयालम)

डियर स्टूडेंट्स

और सबसे चर्चित—यश के साथ फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups

नयनतारा के इस नए प्रोजेक्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी और शक्तिशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

You may have missed