Bajrangdal : हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पर हो केस दर्ज : बजरंग दल

Bajrangdal : हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पर हो केस दर्ज : बजरंग दल

Bajrangdal,


राजनांदगांव, नवप्रदेश। विदित हो कि, फिल्म निर्माती लीना मणीमेकलाई द्वारा एक डाक्युमेंट्री फिल्म बनाई जा रही है, जिसका नाम काली रखा गया है और उस फिल्म के पोस्टर मे माता काली को अभद्र तरीके से दिखाया गया है। निर्माता के इस तरह के पोस्टर बनाने से हिंदू समाज कि धार्मिक भावनायें आहत हुई है।

इस तरह की फिल्म बना के निर्माता-निर्देशक सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए बहुत ही ज्यादा नीच हरकत कर बैठते है, किन्तु उनकी इस तरह की नीच हरकत से हिंदू समाज कि धार्मिक भावनायें आहत होती है, और उनके इस तरह के दुकृत्य से समाज आंदोलित होता है, और देश का माहौल अनावश्यक खराब होता है।

इसी तरह पश्चिम बंगाल मे तृणमुल कांग्रेस कि सांसद महुआ मोइत्रा ने भी माता काली पर अभद्र टिप्पणी की है। संवैधानिक पद पर रह कर भी तुष्टिकरण की राजनीति को चमकाने के लिए उटपटांग बयान बाजी, स्वीकार्य नहीं है। हिंदू समाज से हिंदू विरोधी और देश विरोधी मानसिकता के लोंगों का विरोध करता है और चेतावनी देता है कि इस तरह से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

इसलिए आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और नगर पुलिस अधीक्षक को पुलिस अधीक्षक के नाम एफआईआर करने और कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है

साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग ने महावीर चौक और मानव मंदिर चौक में फिल्मकार लीना मणिमेकलाई और तृणमूल कांग्रेस संसद महुआ मोइत्रा का फोटो जलाया और रोड पर फोटो चिपका कर पैरों से तथा वाहनों से फोटो को रौंद का विरोध जताया।

इस पूरे विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू, विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन, धर्म प्रसार प्रमुख अनुप श्रीवास, गौ रक्षा के राजबहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, मंत्री बाबाजी मेश्राम, उपाध्यक्ष भरत साहू, अंकित खंडेलवाल, भावेश, मुकेश दुवेडी, महेंद्र जंगल, हरीश भानुशाली, गगन साहू, गौरव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *