जन औषधि केंद्रों में दवाइयों की कमी

जन औषधि केंद्रों में दवाइयों की कमी

नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सभी स्वास्थ केंद्रों में आम जनता को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए जिला हॉस्पिटल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औसधि केंद्र खोले गए। किन्तु आज भी इसका लाभ जिले वासियों को नहीं मिल पा रहा, क्योंकि इन केंद्रों में हमेशा दवाई की कमी बनी रहती हैं। इन केंद्रों को चलाने वाले संचालकों का कहना है कि डिपो में ही स्टॉक कम है जिस कारण जितनी दवाइयों की मांग की जाती है उस हिसाब से दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। वही जिला हॉस्पिटल बैकुंठपुर पे लगभग1 महीने में काफी दिनों तक जन औसधि केंद्र ही बंद रहा जहा कभी कभी खोला भी जाता है किन्तु अभी भी दवाइयों का जो स्टॉक होना चाहिए ओ नही है यही हाल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनेन्द्रगढ़, पटना ,जनकपुर और खडग़वां मे संचालित जन औषधि केंद्र का भी हैं चूंकि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजनाओं के तहत सरकार द्वारा महंगें दामो (एमआरपी) वाले जेनेरिक दवाओं को घटे दाम (एमआरपी) पर आमजनों तक मुहैया कराना है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। इन सभी जगहों मे खुले जन औषधि केन्द्रों के लाभ से आमजन अब भी वंचित है। सरकार दावा तो बहुत करती है लेकिन सरकारी नुमाइंदों के चलते आमजनों को कई शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पाता।
वहीं कई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में संचालित जन औषधि केन्द्र तो 24 घन्टे खुल भी नहीं पाते रात में मरीजों को दवाई के लिए न जाने कहां कहां भटकना पड़ता है। जिससे जिला हॉस्पिटल में ही खुले जन औषधि केंद्र में अव्यवस्था हावी है वही अधिकारी किसी भी अव्यवस्था से इंकार कर रहे जब कि जिला हॉस्पिटल में उपलब्ध जन ओषधि केंद्र में दवाइयों के न होने व लगातार बंद रहने से दूर दराज से आये गरीब मरीजों को विवश होकर निजी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध महंगी दवाइयों को लेना पढ़ता है जिससे शासन द्वारा जिला हॉस्पिटल में उपलब्ध जन औषधि केंद्र जिस उद्देश्य से खोला गया था अब दम तोड़ती नजर आ रही हैं।
डाक्टरों को जेनरिक दवा लिखने के निर्देश
शासन द्वारा शासकीय हॉस्पिटल में उपलब्ध डाक्टरों को जेनरिक दवा लिखने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे किंतु जन औषधि केंद्र में दवा उपलब्ध न होने के कारण डॉक्टरों द्वारा विवश होकर बाहर से दवा लिखना पढ़ता है जिससे मरीजों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया आर शर्मा का कहना है कि शासन से मिले दिशा निर्देश के अनुसार जिला हॉस्पिटल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औसधि केंद्र का संचालन किया जा रहा जहा डाक्टरों को भी जेनरिक दवा लिखने के सख्त निर्देश दिया गया हैं वही दुकान संचालकों को सभी दवा रखने को कहा गया हैं ,यदि किसी केंद्र में दवा नही है तो जानकारी लेकर सभी केंद्रों में दवाइयां उपलब्ध कराया जायेगा ताकि कम दर में सभी को अच्छी दवा उपलब्ध हो सके।
आर शर्मा, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *