आदिवासी महिलाओं ने किया पुलिस कार्रवाई का विरोध
नवप्रदेश संवाददाता
बचेली। बचेली नगर के मुख्य बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस कार्यवाही का आदिवासी महिलाओ ने जमकर विरोध किया दरअसल आकाश नगर जा रही बस को अचानक बचेली पुलिस ने बस में सवार 2 संदिग्ध लोगों को पूछताछ हेतु बचेली थाना ले जाने की कोशिश की परंतु बस में सवार लोहागांव की महिलाओ ने जिसमे से व्यक्ति की पत्नी भी शामिल थी पुलिस का जबरदस्त विरोध किया पुलिस को मजबूरन पूरी बस ही थाना परिसर में ले जानी पड़ी थाना परिसर के बाहर दर्जनों महिलाओ ने इस कार्यवाही का विरोध किया महिलाये गेट पर डटी रही दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को जिला पुलिस मुख्यालय ले जाया गया जिसके बाद महिलाये रोती बिलखती बस के माध्यम से अपने ग्राम लोहागांव चली गयी महिलाये लगातार दोनो को व्यक्तियों को निर्दोष बता रही थी। मुख्य बाजार में इस अफरा तफरी भरे माहौल से लोगो में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना रहा।