काम के दौरान खंभे से गिरकर हुई बिजली कर्मी की मौत

काम के दौरान खंभे से गिरकर हुई बिजली कर्मी की मौत

नवप्रदेश संवाददाता
बचेली। बचेली वार्ड क्रमांक 1 बोटी पारा में हादसा उस वक्त हुआ जब सीएसईबी सहायक लाइन मैन 50 वर्षीय चेतन नेताम फ्यूज़ काल पे किसी के घर की लाइन दुरुस्त करने हेतु चढे चेतन अपना कार्य कर ही रहे थे अचानक स्ट्रीट लाइट चालू हो गई जिसके करेंट से चेतन छिटकर पोल से नीचे सर के बल घर के बाहर बने कांक्रीट के फर्श पे गिर गए जिससे उनके सर पर गहरी चोट आई लोगों की मदद से उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चेतन ने दम तोड़ दिया। उपरोक्त घटना कही ना कही घोर लापरवाही को उजागर करती है। सेफ्टी बेल्ट का उपयोग ना करना एक बड़ी वजह मानी जा रही है । सुरक्षा उपकरणों के विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की समस्याओं का समाधान करते है। बचेली नगर में नगरपालिका क्षेत्र में जितने भी पोल से कनेक्शन दिए गए है सब काम चलाऊ है पुराने है। खराब मौसम आंधी तूफान में प्राय: लोगो के घरों में कनेक्शन खराब होना आम बात है। बिना सुविधा एवं उपकरणों के विधुत कर्मचारी करे भी तो क्या करे। लोगो की माने तो अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है एवं साथ ही सुरक्षा के प्रति बीच बीच मे कर्मचारियों को जागरूक करना चाहिए। चेतन का शव देर शाम अपोलो अस्पताल के मुर्दा घर मे रख दिया गया उनके पैतृक गांव चारामा में परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी थी। सरल एवं मिलनसार स्वभाव के चेतन की अचानक हुई मौत से उनके परिचित आहत है ख़बर लगते ही लोग अपोलो अस्पताल पहुंचने लगे ।
वही शोशल मीडिया में भी लोगो ने इस घटना पे दु:ख व्यक्त किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *