Baahubali Re Release Collection : 10 साल बाद भी ‘बाहुबली’ ने दिखाया अपना दम, री-रिलीज पर पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

Baahubali Re Release Collection

Baahubali Re Release Collection

एस.एस. राजामौली की एपिक फिल्म ‘बाहुबली’ 10 साल बाद थिएटर्स में एक नए अंदाज़ के साथ दोबारा रिलीज़ (Baahubali Re Release Collection) हुई है। पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह एक बार फिर देखने को मिलेगा और वही हुआ। अब इसने पहले दिन कितनी कमाई की है, इसकी जानकारी सामने आ गई है।

साउथ सिनेमा को नॉर्थ इंडिया में लोकप्रिय बनाने का बड़ा श्रेय एस.एस. राजामौली को जाता है। एक समय था, जब नॉर्थ में साउथ की फिल्में उतनी बड़ी ओपनिंग नहीं लिया करती थीं, लेकिन साल 2015 में जब राजामौली ‘बाहुबली’ लेकर आए, तो बॉक्स ऑफिस का पूरा समीकरण बदल गया। इस फिल्म ने न केवल साउथ बल्कि पूरे देश में सिनेमा की परिभाषा बदल दी। दर्शकों में साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ा और आगे चलकर यह बॉलीवुड से भी ज्यादा प्रभावशाली साबित हुआ।

थिएटर्स में दोबारा लगी ‘बाहुबली’

‘बाहुबली’ का क्रेज आज भी वैसा ही है जैसा एक दशक पहले था। जिस जादू ने 2015 में सिनेमाघरों में आग लगा दी थी, वही प्रभाव अब फिर देखने को मिला है। ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट्स ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Baahubali Re Release Collection) पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे। अब 10 साल बाद एस.एस. राजामौली इस फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने दोनों पार्ट्स को मिलाकर एक नई फिल्म बनाई है — ‘बाहुबली: द एपिक (Baahubali Re Release Collection)’।

फिल्म को थिएटर में दोबारा देखने के लिए दर्शक पहले से ही बेसब्र थे। जैसे ही एडवांस बुकिंग खुली, हैदराबाद में फिल्म के लगभग सभी शो हाउसफुल हो गए। ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को रिलीज हुई, लेकिन तेलुगू दर्शकों के लिए 30 अक्टूबर को एक स्पेशल शो रखा गया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी और शानदार रिस्पॉन्स मिला।

‘बाहुबली: द एपिक’ का पहले दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक (Baahubali Re Release Collection)’ ने अपने पहले दिन भारत में नेट 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रिलीज से एक दिन पहले हुई स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म ने करीब 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल पहला दिन का कलेक्शन लगभग 10.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और अंतिम रिपोर्ट में थोड़ा बदलाव संभव है।

हिंदी वर्जन में फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.25 से 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड ‘बाहुबली: द एपिक’ का कुल पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन करीब 14 करोड़ रुपये रहा। तेलुगू वर्जन में फिल्म की सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी 63.63% दर्ज की गई, जबकि हिंदी वर्जन में यह केवल 12% के आसपास रही। अब चूंकि वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक फिल्म की कुल कमाई में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और यह पहले वीकेंड में शानदार कारोबार कर सकती है।

सोशल मीडिया पर छाया ‘बाहुबली’ का जादू

‘बाहुबली: द एपिक’ लगभग 3 घंटे 45 मिनट लंबी है और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शक कह रहे हैं कि दस साल बाद भी राजामौली की ‘बाहुबली’ का जादू फीका नहीं पड़ा। सिनेमाघरों (Baahubali Re Release Collection) में इसे देखकर लोगों को पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। कई फैंस ने ट्वीट कर लिखा कि “बिग स्क्रीन पर ‘बाहुबली’ देखना एक इमोशनल और ग्रैंड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है।”

एस.एस. राजामौली की यह री-रिलीज़ फिल्म साबित कर रही है कि सिनेमा का असली जादू वक्त से कभी पुराना नहीं होता। जो फिल्में दिल को छूती हैं, वो बार-बार देखी जा सकती हैं। ‘बाहुबली: द एपिक’ के शानदार रिस्पॉन्स से साफ है कि दर्शक आज भी वही जुनून और रोमांच महसूस कर रहे हैं जो 2015 में था।

You may have missed