B.Sc Nursing : सेंटर पहुंचे स्टूडेंट तो पता चला परीक्षा कैंसिल
पेपर लीक के चलते आयुष यूनिवर्सिटी ने जारी किया आदेश
रायपुर/नवप्रदेश। B.Sc Nursing : बीते 2 वर्षों से कोरोना की विषम परिस्थितियों के बीच शुक्रवार को बीएससी की परीक्षा होनी थी, लेकिन अब पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। आयुष यूनिवर्सिटी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।
स्टूडेंट्स में बड़ी निराशा
पेपर लीक के कारण अचानक एग्जाम कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया। अब स्टूडेंट्स में बड़ी निराशा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के एग्जाम पहली की तरह होते रहेंगे। उिलहाल बीएससी नर्सिंग पर लगाई गई रोक जारी रहेगी। परीक्षा कब होगी, आगे नया शेड्यूल क्या होगा, फिलहाल आयुष यूनिवर्सिटी की तरफ से तय नहीं किया गया है।
बंट चुकी थी आंसर शीट
कुछ स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी के अफसरों में बताया कि हाल के दिनों में बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) के प्रश्न पेपर लीक हो गए। पेपर लीक होने की खबर शुक्रवार सुबह ही सभी सेंटर्स तक पहुंची और अचानक इस परीक्षा को रोकने का फैसला लेना पड़ा। एक स्टूडेंट ने बताया कि रायपुर के मेकाहारा में उसका एग्जाम सेंटर बनाया गया था। आंसर शीट भी बांटी जा चुकी थी और तभी अचानक परीक्षा रद्द करने की बात सामने आई। स्टूडेंट्स को लौटने को कहा गया।
पर्चा लीक करने वालों का पता लगाएंगे
यूनिवर्सिटी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) पेपर लीक किया गया है। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश हिशीकर ने कहा है कि जल्द ही जांच कर इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि इस पर्चा लीक कांड के पीछे जिम्मेदार कौन है। सूत्रों की मानें तो यूनिवर्सिटी के ही कुछ कर्मचारियों ने इस लीक कांड को अंजाम दिया है। फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। मगर इस घटना की वजह से वो स्टूडेंट परेशान हैं, जो इस परीक्षा को देकर आगे बढऩा चाहते थे।