Raipur MIC : एमआईसी सदस्यों में 7 नए और 7 पुराने चेहरे मिले

Raipur MIC : एमआईसी सदस्यों में 7 नए और 7 पुराने चेहरे मिले

azaj debar mayor, raipur nagar nigam, mic, navpradesh,

azaj debhar

रायपुर। मेयर एजाज ढेबर (azaj debar mayor) ने सोमवार को नगर निगम रायपुर (raipur nagar nigam) के एमआईसी (mic) की घोषणा की। इसमें 14 विभागों को विभाजित किया गया था। जिसमें 7 नए और 7 पुराने चेहरों को शामिल किया गया था। एमआईसी (mic) के सभी 14 सदस्यों में से, कुछ सदस्यों को उनके कार्य अनुभव के कारण चुना गया था, जबकि कुछ मुखर युवाओं को पसंद किया गया था, जिसमें एक निर्दलीय शामिल है।

नए महापौर के साथ ही रायपुर नगर निगम को मिले नए आयुक्त, ये अफसर…

इनको मिली जगह

जिनको एमआईसी (mic) में जगह मिला है, उसमें ज्ञानेश शर्मा लोककर्म विभाग, कुमार मेमन नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, अंजनी विभार राजस्व विभाग, सतनाम पनाग जलकार्य विभाग, नागभूषण राव यादव खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, अजीत कुकरेजा अग्निशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, समीर अख्तर वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, सहदेव व्यवहार गरीबी उपशमक एवं सामाजिक कल्याण विभाग, द्रौपती पटेल महिला एवं बाल विकास विभाग, सुंदर जोगी अनुसूचित जनजाति विभाग, जितेंद्र अग्रवाल शिक्षा खेलकूद युवा कल्याण विभाग, सुरेश चन्नावार पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग एवं आकाश तिवारी को सांस्कृतिक पर्यटन व मनोरंजन विरासत संरक्षण विभाग का प्रभार दिया गया है।

मार्च-अप्रैल के बाद पेयजल की समस्या होगी दूर

इस दौरान महापौर एजाज ढेबर (azaj debar mayor) ने पत्रकारों को बताया कि बहुत जल्द वे जोन अध्यक्ष की भी करेंगे घोषणा। एमआईसी मेम्बर्स का चुनाव करने में किन बातों का ध्यान रखा गया, इस सवाल पर महापौर ने कहा कि, सभी वर्गों को शामिल किया गया। कुछ सदस्यों को उनके पिछली कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए चुना तो कुछेक मुखर युवाओं को प्राथमिकता दिया। शहर को टैंकर मुक्त बनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मार्च-अप्रैल तक शहरवासियों को 3 बड़े टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे शहर की 60′ पानी की समस्या इस वर्ष और अगले वर्ष तक 40′ जल संकट खत्म हो जाएगा। हर छह माह में होगी कामों की समीक्षा। काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

raipur mayor election: कांग्रेस के एजाज ढेबर बने रायपुर के मेयर, भाजपा से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *