Ayushman Card : छत्तीसगढ़ का ये जिला में प्रथम स्थान पर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा सुरक्षा कवच

Ayushman Card

Ayushman Card

राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के उन्नयन के लिए निरंतर और प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड में शत-प्रतिशत से अधिक उपलब्धि

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 100.20 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है। इसके साथ ही राजनांदगांव जिला राज्य का सर्वप्रथम शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने वाला जिला बन गया है। जिले में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 25,138 पात्र वरिष्ठ नागरिकों में से 25,088 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ योजना को लागू किया है।

आयुष्मान कार्ड पंजीयन में भी प्रदेश में अग्रणी

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) पंजीयन का लक्ष्य 9,52,546 के विरुद्ध 9,37,461 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है, जो कि 98.42 प्रतिशत उपलब्धि दर्शाता है। इस उपलब्धि के साथ आयुष्मान कार्ड पंजीयन में भी राजनांदगांव जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

घर-घर जाकर पंजीयन कार्य संपन्न

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन का कार्य पूर्ण किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार लाभ

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय और निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस प्रावधान से बुजुर्गों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो रही हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सुरक्षा कवच

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क, कैशलेस और पेपरलेस उपचार सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना शासन की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा पहल है, जो सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करती है।

You may have missed