जिनके दादा ने बापू को कंधे पर बिठाकर की पदयात्रा, उनका हुआ सम्मान |

जिनके दादा ने बापू को कंधे पर बिठाकर की पदयात्रा, उनका हुआ सम्मान

ayub bhai, honoured, mahatma gandhi, kandel, navpradesh

ayub bhai

रायपुर/नवप्रदेश। चित्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ दिख रहे ये शख्स पुरूर वाले अयूब भाई (ayub bhai) हैं, जिनका गुरुवार को प्रदेश की राजधानी में सम्मान (honoured) किया गया। महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के छत्तीसगढ़ के कंडेल (kandel) प्रवास के दौरान अयूब भाई (ayub bhai) के दादाजी ने उन्हें (महात्मा गांधी) को अपने कंधों पर बिठाकर पदयात्रा (padyatra) की थी।

नई पीढ़ी को कंडेल (kandel) नहर सत्याग्रह  (nahar satyagrah) के इस घटनाक्रम से अवगत कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अयूब भाई का सत्कार किया गया। गांधी विचार पदयात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सम्मानित किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *