अयोध्या विवाद : 2 अगस्त को तय होगा कि हल बातचीत या कोर्ट से

अयोध्या विवाद : 2 अगस्त को तय होगा कि हल बातचीत या कोर्ट से

ayodhya-vivad-solution-by-talks-or-by-court-to-be-decided-on-august-2

ayodhya vivad

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद ayodhya vivad मामले में सुप्रीम कोर्ट supreme court ने गुरुवार को मध्यस्थता कमेटी को 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बैंच ने इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तारीख तय की है। इस दिन मध्यस्थता कमेटी coordinating committee का भविष्य तय होगा। सुप्रीम कोर्ट यह फैसला लेगा कि विवाद vivad का हल मध्यस्थता कमेटी के जरिए बातचीत से तय हो या मामले की रोजाना सुनवाई की जाए। गुरुवार को कमेटी committee द्वारा अदालत में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी गई। मामले से जुड़े हिंदू पक्ष का कहना है कि मध्यस्थता कमेटी committee के जरिए कोई हल निकलना मुश्किल है। और संभव है कि 2 अगस्त से रोजाना सुनवाई हो। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 मार्च को गठित मध्यस्थता कमेटी में पूर्व जस्टिस एफएम कलिफुल्ला, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, सीनियर वकील श्रीराम पंचू शामिल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *