Ayodhya verdict : केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से ली जानकारी
रायपुर/नवप्रदेश। अयोध्या पर फैसला (Ayodhya verdict) आने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit saha) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh bahgel) से दूरभाष (phone) पर चर्चा कर यहां की कानून व्यवस्था (Law and order) की जानकारी ली (Took information)। श्री बघेल ने उन्हें आश्वस्त कराया कि यहां स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।
अयोध्या (Ayodhya verdict की विवादित जमीन पर आज सुप्रीम कोर्ट (supreme court ) का फैसला आने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा की। चर्चा में श्री शाह ने श्री बघेल से प्रदेश में कानून व्यवस्था (Law and order) की स्थिति के बारे में जानकारी ली। श्री बघेल ने श्री शाह को बताया कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और हमारी सरकार पूरी तरह चौकन्नी है। श्री बघेल ने श्री शाह को आश्वस्त किया कि शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रहेगी इसके लिए सरकार द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
http://www.navpradesh.com/india/ayodhya-ram-temple-supreme-court-verdict/