Awas Diwas Chhattisgarh : हर माह 7 को ‘आवास दिवस’, पंचायतों में अनिवार्य आयोजन

Awas Diwas Chhattisgarh

Awas Diwas Chhattisgarh

प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण को तेज, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से हर माह सात तारीख को ‘आवास दिवस’ (Awas Diwas Chhattisgarh) मनाने का निर्णय लिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में तय तिथि को आयोजन करना अनिवार्य होगा।

आवास दिवस का आयोजन चावल महोत्सव और महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार दिवस के साथ संयुक्त रूप से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। इस दिन ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीकृत, निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके सभी आवासों के हितग्राहियों की सूची सार्वजनिक रूप से पढ़ी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति न रहे।

जो हितग्राही 90 दिनों या उससे कम समय में अपना आवास निर्माण पूर्ण करेंगे, उन्हें आवास दिवस पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिन हितग्राहियों की किस्तें लंबित हैं या जिनकी केवाईसी प्रक्रिया अधूरी है, उनका निराकरण उसी दिन किया जाएगा और सात दिनों के भीतर राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

आवास दिवस के दौरान मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर स्व सहायता समूहों के सहयोग से सामूहिक समाधान निकाला जाएगा। योजना मार्गदर्शिका के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर ‘सामग्री बैंक’ स्थापित करने पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि निर्माण सामग्री की उपलब्धता में बाधा न आए।

इसके अलावा पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों को प्राथमिकता देकर शीघ्र पूर्ण करने की रणनीति बनाई जाएगी। हितग्राहियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-1290 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि ‘आवास दिवस’ (Awas Diwas Chhattisgarh) से न केवल आवास निर्माण में तेजी आएगी, बल्कि ग्रामीणों का विश्वास भी मजबूत होगा।