ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज ने 12 करोड़ रुपये का बीमा दावा ठोका
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज (Australian fast bowler) मिशल स्टॉर्क (Mitchell Starc) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने की वीडियो फुटेज सौंपा है और बीमा में मिलने वाली लगभग 15 लाख 30 हजार डॉलर (11.7 करोड़ रुपये) की राशि का दावा ठोका है।
स्टार्क ने बीमा कंपनी के खिलाफ पिछले साल अप्रैल में मामला दर्ज कराया था। बीमाकर्ताओं ने हालांकि, चोट की टाइमिंग को लेकर विरोध किया था कि यह पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी।