हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और…! BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ इन 6 धाराओं में दर्ज कराई शिकायत..

हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और…! BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ इन 6 धाराओं में दर्ज कराई शिकायत..

Attempt to murder, criminal intimidation and…! BJP filed a complaint against Rahul Gandhi under these 6 sections..

Rahul Gandhi fir

-बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का भी आरोप लगाया

नई दिल्ली। rahul gandhi FIR: गुरुवार सुबह संसद भवन इलाके में हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद राजनीति काफी गरमा गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर अपने सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है। दो सांसद घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाया है। इस मामले के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खास बात यह है कि बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है।

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा ‘उन्हें (राहुल गांधी) कानून का उल्लंघन करने की आदत है। उनकी धक्का-मुक्की में दो सांसद गिरकर घायल हो गए। इस घटना के बाद भी बीएनएस की धारा 109 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। सांसदों से मिले बिना चले गए राहुल गांधी, खुद को कानून से बड़ा समझते हैं।

इस संबंध में कांग्रेस ने भी शिकायत (rahul gandhi FIR) दर्ज कराई है। इस बारे में बात करते हुए ठाकुर ने कहा ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’। ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार का अध्यादेश फाड़ देते हैं। यह वही कांग्रेस है जिसने बार-बार बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया।

राहुल गांधी के खिलाफ FIR की इन धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है –

  • धारा 109: हत्या का प्रयास
  • धारा 115 : जानबूझकर चोट पहुंचाना
  • धारा 117: जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना
  • धारा 121: सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विमुख करने के लिए चोट पहुंचाना
  • धारा 351: आपराधिक धमकी
  • धारा 125: दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना

मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है –

घायल बीजेपी सांसदों की हालत के बारे में बात करते हुए आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगी है। दोनों को दवा दी गई है। राजपूत का रक्तचाप अभी भी बढ़ा हुआ है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सारंगी बुजुर्ग व्यक्ति हैं और झटका लगने पर रक्तचाप बढ़ सकता है। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *