Attack on Female Naga : महिला नागा पीठाधीश्वर पर पुरुष नागा ने किया तलवार से हमला, सीना हुआ लहूलुहान, वजह है ये...

Attack on Female Naga : महिला नागा पीठाधीश्वर पर पुरुष नागा ने किया तलवार से हमला, सीना हुआ लहूलुहान, वजह है ये…

गुजरात, नवप्रदेश। एक पुरुष नागा साधु ने महिला नागा पीठाधीश्वर पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसके शरीर लहूलुहान हो गया। ये घटना गुजरात में स्थित गिरनार इलाके के जूना अखाड़े की (Attack on Female Naga) है।

गिरनार क्षेत्र के जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर नागा संन्यासिनी जयश्रीकानंद माताजी के साथ एक पत्रकार से बात करते हुए आश्रम के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान उनके वीडियो के कटआउट बनाए जा रहे थे।

तभी सामने शिवा नाम का एक नागा साधु जिसके दोनों हाथ में धारदार तलवारें थीं। वह (शिवा) नागा सन्यासिनी जयश्रीकानंद माताजी को देखकर चीखने लगे। अरे इधर मत आना, इधर मत आना, वह जयश्रीकानंद को गाली दे रहा था।

जयश्रीकानंद नहीं माने और सड़क पार उनके पास पहुंचे। दोनों के बीच काफी बहस हुई जिसके बाद शिवा ने तलवार हवा में लहराते हुए कह रहे थे, ‘मैं हिजड़ा नहीं हूं। मैं तुमसे पूछकर बाबा नहीं बना हूं। मैं तुम्हें मार (Attack on Female Naga) डालूंगा।’

सन्यासियों के साथ दुर्व्यवहार का किया था विरोध

यह कहकर उसने जयश्रीकानंद माताजी के सीने में तलवार मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उनके शरीर से खून बहने लगा। बाद में उन्हें पत्रकार ने ही हॉस्पिटल पहुंचाया। बाद आश्रम और अखाड़ों के साधु , पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी, डिप्टी मेयर और पत्रकारों की भीड़ लग (Attack on Female Naga) गई।

DSP हितेष डांडलिया को जयश्रीकानंद ने बताया कि शिवा ने शराब पी रखी थी। परसों उसने दो सन्यासिनियों के साथ बदतमीजी की थी। मैंने उस पर नाराजगी जाहिर की थी।

इसी वजह से उसने मेरी हत्या की कोशिश की। कुछ देर बाद शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शिवा पर IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज (Attack on Female Naga) किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *