Attack On Female Mining Inspector : बालू माफियाओं की बर्बरता, महिला इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, रहम की मांगती रही भीख, देखें Video…
पटना, नवप्रदेश। बिहार के पटना से बालू माफियाओं का आतंक सामने आया है। जिसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। जब पटना डीटीओ और महिला माइनिंग इंस्पेक्टर खनन विभाग की टीम ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई करने गई।
तो उन्होने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ ऐसा होगा। कार्रवाई से नाराज बालू माफियों ने पूरी टीम को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर (Attack On Female Mining Inspector) पीटा।
ये लोग यहीं शांत नहीं हुए उन्होने महिला इंस्पेक्टर के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। उन्होने अधिकारी को लाठी-डंडों से पीटा और बाल पकड़कर घसीटा। अधिकारी ने रहम की भीख मांगी लेकिन वो लोग उसके साथ बर्बरता करते रहे। इस घटना की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है।
अब तक 44 लोग किए गए अरेस्ट
बिहटा के ASP राजेश के कुमार ने बताया, ‘सोमवार को पटना डीटीओ और माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई कर रही थी।
उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने समूह बना कर महिला खनन इंस्पेक्टर पर हमला किया और सरकारी कार्य में बाधा (Attack On Female Mining Inspector) डाली। इस संबंध में हम लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अभी तक कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’
पुलिस को मिले घटना के वीडियो
एएसपी ने बताया, ‘हमें कई वीडियो मिले हैं, जिसमें वहां के ट्रक ड्राइवर- खलासी और असामाजिक तत्व मिलकर हिंसा कर रहे हैं। उस वीडियो फुटेज के आधार पर हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। DTO और माइनिंग इंस्पेक्टर की ओर से पहले कुछ ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई की गई थी,
जिन्हें जब्त थानों में बंद करवाया गया (Attack On Female Mining Inspector) था। बाकी सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी की गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर और डीटीओ समेत तीन लोगों को चोटे आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है।’