BREAKING : पुलिस ने इस वीडियो में डेमाे से बताया, एटीएम से कैसे चोरी होता है पासवर्ड, देखें

BREAKING : पुलिस ने इस वीडियो में डेमाे से बताया, एटीएम से कैसे चोरी होता है पासवर्ड, देखें

ATM password hacking, mumbai police video on atm, navpradesh,

atm password hacking

ATM Password Hacking : फ्राड से बचने के लिए देखें ये वीडियो

मुंबई/ए.। ATM password hacking : कई बार ऐसा होता है कि हमारा एटीएम (atm password hacking) पासवर्ड हैक होता है और हमें पता भी नहीं चलता। इससे बचने के लिए मुंबई पुलिस ने एक वीडियो जारी कर अहम जानकारी दी है। इस वीडियो में पुलिस के अधिकारी बताया कि हैकर्स आखिर आपका पासर्वर्ड हैक कैसे कर लेता है।

मुंबई पुलिस द्वारा शेयर किया गया यह एक मिनट का वीडियो आंख खोलने वाला है। वीडियो में पुलिस के एक अधिकारी एटीएम मशीन के सामने खड़े है। इसमें वे बता रहे हैं कि हैकर्स हमारे पिन कोड पर किस तरह नजरें बनाए हुए रहते हैं।

https://twitter.com/dayakamPR/status/1330910666908004353?s=20

कमोबेश हर मशीन में स्लॉट होता है। इसमें हमें अपना कार्ड इंसर्ट करना पड़ता है। इसके बाद स्क्रीन पर देखने पर हमें अपना 4 या 6 अंकों वाला पासवर्ड डालना होता है। यहीं से हैकर्स का अपना प्लान शुरू हो जाता है। जिस स्लाट में आप कार्ड डालते हैं।

हैकर उस पर अपना स्लॉट तैयार करता है। जिसका कनेक्शन कैमरे से जुड़ा होता है। ये कैमरा एटीएमच्या पैड के ठीक ऊपर होता है। यानी इस कैमरे में तुम्हारे द्वारा डाला गया कोड दिखाई पड़ता है। इसके जरिए चोर कार्ड के साथ ही सभी जानकारियां कैमरे में कैद कर लेता है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *