संपादकीय: पावर कट को लेकर भाजपा पर आतिशी का निशाना
![Atishi targets BJP over power cut](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/Atishi-targets-BJP-over-power-cut-1024x576.jpg)
Atishi targets BJP over power cut
Atishi targets BJP over power cut: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी अभी भी पराजय के सदमें से उबर नहीं पाई है। यही वजह है कि नई दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए नई दिल्ली में पॉवर कट को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही हैं।
उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेन्स करके यह आरोप लगाया है कि नई दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही बिजली की व्यवस्था बर्बाद हो गई है। तीन दिनों में ही भाजपा ने नई दिल्ली को उत्तरप्रदेश बनाना शुरू कर दिया है। यहां के कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। पॉवर कट से परेशान होकर दिल्ली वालों ने इनवरटर खरीदना शुरू कर दिया है और अब वे पछता रहे हैं कि उन्होंने भाजपा की सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
आतिशी का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है। बिजली कटौती के लिए उनका भाजपा को जिम्मेदार ठहराना भी हास्यास्पद है। आतिशी यह भूल गई है कि अभी नई दिल्ली में भाजपा ने सत्ता की बागडोर नहीं संभाली है। आतिशी अभी भी नई दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं। ऐसे में नई दिल्ली में यदि कहीं पावर कट हुआ भी है तो इसके लिए भाजपा नहीं बल्कि वे खुद जिम्मेदार हैं।
भाजपा नेताओं के मुताबिक कोई बड़ी बात नहीं की आम आदमी पार्टी ही विद्युत व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रही हो नई दिल्ली में बिजली की व्यवसथा को आम आदमी पार्टी की सरकार ने बदहाल कर रखा है। वहां की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली के तारों का मकड़ जाल लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अपनी सरकार की गलती का दोष भाजपा पर मड़ कर आतिशी हास्य का पात्र बन रही हैं।