आज का बेबाक : आतिशी बोली भाजपा ने आप को गाली देने के लिए बुलाया विधानसभा सत्र

आज का बेबाक : आतिशी बोली भाजपा ने आप को गाली देने के लिए बुलाया विधानसभा सत्र

Atishi said BJP called assembly session to abuse AAP

Atishi said BJP called assembly session to abuse AAP

Atishi said BJP called assembly session to abuse AAP: नई दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने नई दिल्ली विधानसभा का सत्र सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली देने के लिए बुलाया था।

यदि कैग की रिपोर्ट पर चर्चा में आम आदमी पार्टी सरकार के काले कारनामे उजागर हुए तो इसमें गाली वाली क्या बात हुई? आतिशी यह भूल गई है कि जब उनकी सरकार थी तो अरविंद केजरीवाल सत्र के दौरान क्या करते थे? चौथी पास राजा की कहानी सुनाते थे। खुद को दिल्ली का मालिक बताते थे। जो बोया है वो काटो।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *