आज का बेबाक : कांग्रेस नेत्री के खिलाफ आपित्तजनक टिप्पणी पर रो पड़ी आतिशी

आज का बेबाक : कांग्रेस नेत्री के खिलाफ आपित्तजनक टिप्पणी पर रो पड़ी आतिशी

Atishi cries over objectionable comment against Congress leader

Atishi cries over objectionable comment

Atishi cries over objectionable: इसे ही कहते है मारो घुटना फूटे आंख। नई दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे भाजपा के एक बड़बोले नेता ने कांग्रेस नेत्री को लेकर आपित्तजनक टिप्पणी कर दी।

जिसका कांग्रेसजन तो विरोध कर रहे हैं किन्तु इस टिप्पणी से आम आदमी पार्टी की नेत्री और नई दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी इतना ज्यादा आहत हुई कि प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान रो पड़ी।

ये वही आतिशी है जो उस समय चुप्पी साधे बैठी थी। जब आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से न सिर्फ बदसलूकी हुई थी बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *