आज बेबाक : आतिशी ने दो कुर्सी लगाकर रचा नया इतिहास

आज बेबाक : आतिशी ने दो कुर्सी लगाकर रचा नया इतिहास

Atishi created a new history by placing two chairs

Atishi created a new history by placing two chairs

Atishi created a new history by placing two chairs: देश में एक बार फिर एक और किस्सा कुर्सी का चर्चा का विषय बन गया है। वह भी खाली कुर्सी का किस्सा।

नई दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अपने चार माह के अल्प कार्यकाल में कुछ नया कर पाएंगी या नहीं यह तो पता नहीं लेकिन उन्होंने नई दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम की दो कुर्सी लगवाकर नया इतिहास रच दिया है।

अपने लिए नई कुर्सी का इंतजाम कराया है और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की कुर्सी को खाली रखा है। उन्होंने खुद को भरत और अरविंद केजरीवाल को राम बताया है। नई दिल्ली के बाशिंदों को खड़ाऊ राज मुबारक हो।

You may have missed