Atiq Ahmed Office : बड़ी खबर…! अतीक अहमद के जर्जर दफ्तर में जगह-जगह खून मिला…साड़ी-अंडर गारमेंट्स भी मिले…पुलिस को आशंका…तस्वीरें

Atiq Ahmed Office : बड़ी खबर…! अतीक अहमद के जर्जर दफ्तर में जगह-जगह खून मिला…साड़ी-अंडर गारमेंट्स भी मिले…पुलिस को आशंका…तस्वीरें

Atiq Ahmed Office: Big news…! Blood was found everywhere in Atiq Ahmed's dilapidated office…Sari-under garments were also found…Police suspected…Photos

Atiq Ahmed Office

प्रयागराज। Atiq Ahmed Office : प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके दफ्तर में सोमवार को जगह-जगह खून फैला मिला। सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे हैं। फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है।

अतीक का यह वही दफ्तर है, जहां पुलिस ने छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं। प्रयागराज प्राधिकरण ऑथोरिटी (PDA) ने 21 सितंबर 2020 को अतीक अहमद के चकिया कर्बला स्थित आलीशान दफ्तर को गिरा दिया था। तब से खाली पड़ा था।

दफ्तर पर दो बार चल चुका बुलडोजर

अतीक अहमद के इस दफ्तर (Atiq Ahmed Office) का अगला हिस्सा दो बार गिराया जा चुका है। एक बार बसपा सरकार में 2006 में और दूसरी बार भाजपा सरकार में 2020 में। PDA ने 21 सितंबर 2020 को दफ्तर को गिरा दिया था। हालांकि, पीछे का हिस्सा छोड़ दिया गया था। इसी पिछले हिस्से में उमेश पाल की हत्या के बाद कैश और हथियार बरामद हुआ था।

करीब छह घंटे की कार्रवाई के बाद अवैध रूप से निर्मित भाग को पूरी तरह से जमींदोज करा दिया गया था। PDA अफसरों का कहना था कि अवैध रूप से किए गए निर्माण को हटाने के संबंध में अतीक अहमद को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *