Atik Ahmed Hatyakand : जीप से उतरते वक्त जिसे देखकर अतीक ने किया था इशारा,  क्या कुछ खास बताने आया था शख्स, सोशल मीडिया पर अब हो रहा वीडियो वायरल

Atik Ahmed Hatyakand : जीप से उतरते वक्त जिसे देखकर अतीक ने किया था इशारा,  क्या कुछ खास बताने आया था शख्स, सोशल मीडिया पर अब हो रहा वीडियो वायरल

प्रयागराज, नवप्रदेश। अतीक अहमद और उसका माफिया भाई अशरफ जैसे ही शनिवार रात मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल पहुंचते हैं तो पुलिस की जीप से उतरते ही अतीक अहमद अपने बाईं ओर किसी को देखकर सिर हिलाता दिखता है।

इसके कुछ ही सकेंड बाद अतीक और अशरफ पर गोलियों की बरसात होती है और दोनों ही मारे जाते (Atik Ahmed Hatyakand) हैं। बताया जा रहा है कि जिसकी और अतीक ने इशारा किया था वह शख्स उनके मर्डर की प्लानिंग के बारे में बताने आया था। 

अतीक को क्या बताने आया था शख्स?

सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद की हत्या से ठीक पहले कॉल्विन अस्पताल के गेट पर अतीक अहमद से मिलने के लिए कोई अनजान व्यक्ति आया था। माना जा रहा है कि वो अनजान व्यक्ति क्या अतीक और अशरफ को उनके मर्डर के प्लानिंग की सूचना देने अस्पताल पहुंचा (Atik Ahmed Hatyakand) था।

अतीक और अशरफ की हत्या से ठीक पहले ये कैमरे में भी कैद हुआ था कि पुलिस की गाड़ी से उतरते ही अतीक अहमद ने उस शख्स को देखकर अपना सिर हिलाया था। इस अनजान व्यक्ति को देखर अतीक अहमद पल भर के लिए ठहर भी गया था।

https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601

आज से हत्याकांड की जांच करेगा न्यायिक आयोग

वहीं आज यूपी के सबसे बड़े माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की सरेआम मर्डर के मामले में अहम दिन है। शूटआउट के तुरंत बाद बना न्यायिक आयोग आज से हत्याकांड की जांच करेगा। आयोग के सदस्य आज सीएम योगी से भी मुलाकात कर सकते (Atik Ahmed Hatyakand) हैं।

वहीं सीएम योगी के निर्देश पर दो और जांच टीमें बनाई गई हैं। हत्याकांड की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई है। वहीं एसआईटी के काम को मॉनिटर करने के लिए एक सर्वेयर टीम का भी गठन किया गया है। इतना ही नहीं शूटआउट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *