आज बेबाक: भारत से युद्ध किया तो और बुरी मौत मरेगा आतंकिस्तान

आज बेबाक: भारत से युद्ध किया तो और बुरी मौत मरेगा आतंकिस्तान

atankistan, pak minister shekh rashid, nuclear war, navpradesh

nuclear war symbolic image.psd

आतंकिस्तान अब शेख चिल्लीस्तान बन गया है। हिन्दुस्तान से इस कदर खौफजदा है कि सारी दुनिया में खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है। खुद तो महंगाई बम से लहूलुहान है, उपर से एक बार फिर आतंकिस्तान के एक मंत्री शेख रसीद ने भारत के साथ परमाणु युद्ध की धमकी दी है।

इसके पहले भी टेरेरीस्तान के पीएम इमरान खान और वहां के आर्मी चीफ कमर बाजवा ने भी परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। जिसे भारत ने कोई तवज्जो नहीं दी। वैसे यदि आतंकिस्तान परमाणु युद्ध करेगा तो और भी बुरी मौत मरेगा। भारत के परमाणु पराक्रम के आगे वह कहीं नहीं टिकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed