Atal Utkrisht Shiksha Yojana : छत्तीसगढ़ में श्रमिक बच्चों को मिलेगा फ्री में होस्टल और पढ़ाई का मौका…शुरू हुई ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’…

Atal Utkrisht Shiksha Yojana
Atal Utkrisht Shiksha Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ के तहत अब श्रमिकों के पहले दो बच्चों को छठवीं से बारहवीं तक मुफ्त आवासीय शिक्षा दी जाएगी। यह योजना खास तौर पर उन श्रमिक परिवारों के लिए शुरू की गई है, जो छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं।
क्या मिलेगा इस योजना के तहत?
निःशुल्क प्रवेश और ट्यूशन फीस
मुफ्त होस्टल और भोजन व्यवस्था
यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी भी मुफ्त
यहां आप अपनी लाइन जोड़ सकते हैं: “हमने तो सरकारी स्कूल से पढ़ाई की थी, अब आपके बच्चे सरकारी योजना से सीधे टॉप स्कूल में पढ़(Atal Utkrisht Shiksha Yojana) सकते हैं। ये मौका मत चूकिए।”
कौन बच्चे हैं पात्र?
जिनके माता-पिता कम से कम 1 साल से श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत हैं।
सिर्फ पहले दो बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ।
बच्चा कक्षा 5वीं में टॉप-10 मेरिट में आया हो।
क्या-क्या दस्तावेज़ लगेंगे?
श्रमिक पंजीयन कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
कक्षा 5वीं की अंकसूची
पढ़ाई का प्रमाणपत्र
स्वघोषणा पत्र
आयु प्रमाणपत्र
स्थानांतरण प्रमाणपत्र (प्रवेश के बाद)
कैसे करें आवेदन?
स्वयं करें आवेदन या
“श्रमेव जयते” मोबाइल एप से
लाभ केन्द्र या नजदीकी च्वाइस सेंटर से भी आवेदन(Atal Utkrisht Shiksha Yojana) किया जा सकता है
अंतिम तारीख: 5 अगस्त 2025
सरकार की सोच, बच्चों का भविष्य
इस योजना का उद्देश्य केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि श्रमिक परिवारों को सामाजिक(Atal Utkrisht Shiksha Yojana) और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। राज्य सरकार का यह कदम गरीब प्रतिभाओं को सही मंच देने में अहम साबित होगा।