Astrology : ज्योतिष शास्त्र में हैं फिटकरी के चमत्कारिक उपाय, ऐसे करें इसका टोटका

Astrology : ज्योतिष शास्त्र में हैं फिटकरी के चमत्कारिक उपाय, ऐसे करें इसका टोटका

Astrology,

रायपुर, नवप्रदेश : ज्योतिष शास्त्र में फिटकरी (Astrology) के कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से कई तरह की आर्थिक समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, फिटकरी (Astrology) सेहत संबंधी समस्याओं के निदान में भी प्रभावशाली है। घर के वास्तु दोष, कर्ज मुक्ति, धन लाभ और घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिटकरी से किए गए कई उपाय (Astrology) लाभदायक हैं। आइए जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय
ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ डॉ. आचार्य देवव्रत से

🌿धन लाभ के लिए उपाय

ज्योतिष अनुसार फिटकरी का एक टुकड़ा तिजोरी में रखने और फिटकरी के पानी से नहाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा, फिटकरी को काले रंग के कपड़े में बांधकर घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें. ऐसा करने से घर या दुकान में नकारात्मकता का वास नहीं होता. साथ ही, व्यापार में तरक्की होती है.

🌿कर्ज मुक्ति के लिए उपाय

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए पान के पत्तो पर फिटकरी और सिंदूर लगाएं. और पत्ते को धागे से बांध दें. फिर बुधवार की सुबह इसे पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें. ऐसा करने से बहुत जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. ये उपाय लगातार तीन बुधवार तक करें.

🌿नकारात्मकता दूर करने के लिए

मान्यता है कि फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में सहायक है. घर के बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी रख दें और ऐसा जगह बाथरूम में रखें जहां कोई देख न सके. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

🌿वास्तु दोष को दूर करने के लिए

घर से वास्तु दोष दूर करने के लिए हर कमरे में फिटकरी का एक टुकड़ा रखें. ऐसा करने से घर का वास्तु दोषों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर नहीं पड़ता. और घर का वास्तु दोष सही रहता है.

🌿बुरी नजर के लिए

कहते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल बुरी नजर उतारने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए जिसकी नजर उतारनी है उसके ऊपर से फिटकरी के टुकड़े को सात बार घुमाएं और फिर उसे जला दें. कहते हैं फिटकरी जलाने से बुरी नजर का प्रभाव पूरी तरह से नष्ट हो जाता है.

🌿डरावने सपनों से बचने के लिए

रात में डरावने सपनों से बचने के लिए फिटकरी को काले रंग के कपड़े में बांधकर बिस्तर के नीचे रख दें. ऐसा करने से डरावने सपने नहीं आएंगे. ऐसा सिर्फ मंगलवार या फिर रविवार के दिन ही सिर के नीचे रखना है.

🌿लड़ाई खत्म करने के लिए

घर में किसी लड़ाई को खत्म करने या फिर तनाव को खत्म करने के लिए एक जार में पानी भरकर अपने बिस्तर के नीचे रख दें. और रात को इसमें फिटकरी डाल दें. अगले दिन इस पानी को पीपल के पेड़ में डाल दें. ऐसा करने से घर के सदस्यों के रिश्तों में सुधार आएगा और शांति बनी रहेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *